चाँद पर एक दादी रहा करती थी...
चरखा कातती...
कपड़े बनाया करती...
उजले कुर्ते, लाल कमीजें, काले स्वेटर...
बादल जब भी चाँद से गुज़रते...
दादी से ज़रूर मिलते थे...
हर मौसमी त्योहार पर कपड़े जो मिलते थे...
एक बार कई दिनों की मेहनत के बाद...
रात को एक चुनरी बना कर दी थी...
सितारे जड़ कर...
सूरज के लिए भी कई बार कपड़े बनाए...
पर शैतान हर बार उन्हें जला देता...
आग से खेलने की आदत जो थी उसे...
फिर नंगा, शाम को शरमा कर छिप जाता...
फिर एक दिन ग़ज़ब हो गया...
इंसान चाँद पर पहुँचा...
साइंस की बंदूक से दादी को मार दिया...
रात की चुनरी के सितारे टूटने लगे...
बादल अचानक ही फूट फूट कर रो पड़ते...
सूरज अब और जलता है...
पर साइंस की बंदूकें बढ़ रही हैं...
और न जाने कितनी दादियाँ और कितनी कहानियाँ मर रही
हैं...
कहते हैं अब आसमान मे सुराख हो गया है...
वहाँ से आग आती है...
काश दादी होती तो पैबंद लगा देती...