वो शायर नहीं रहा...

Author: दिलीप /

चाँद देख कर मुन्ने ने पूछा...
"बाबा ! वो क्या है..."
सवाल मासूम था, जवाब भी मासूम होना था..
बोले, वो मक्खन की कटोरी है...
वो जो आस पास जगमगा रहे हैं...
वो चूहे हैं मक्खन खाने आ रहे हैं...
धीरे धीरे पूरी कटोरी चट कर जाएँगे...
"लेकिन बाबा चूहे चमक क्यूँ रहे हैं..."
अरे ! अंधेरा है न, तो लालटेन लेकर चल रहे हैं...
नहीं तो मक्खन कैसे ढूँढेंगे...
"अच्छा !!!"
बाप ये भी तो कह सकता था...
कि सब विज्ञान हैं आगे समझ जाओगे....
पर मुन्ने ने तो यह ही याद रखा...
उसके लिए तो बाबा कभी ग़लत नही हो सकते थे...
फिर कभी विज्ञान न समझ सका...
शायर हो गया...
फिर शायरी ने और कुछ होने न दिया...
धीरे धीरे वो मक्खन की कटोरी, रोटी में बदल गयी...
फिर रोटी भी ग़रीबी की अमावस खा गयी...
कल रोटी की चाहत में वो शायर नहीं रहा...
बस कुछ शेर छोड़ गया है....
कहता था, भूख से भी कभी शायरी मिटती है क्या....
काश ! कोई ये भी बता देता उसे...
शायरी से भूख भी नहीं मिटती...

9 टिप्पणियाँ:

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

सच कहा, शायरी से भूख नहीं मिटती है..

ANULATA RAJ NAIR ने कहा…

आह!!!!!

सदा ने कहा…

बिल्‍कुल सच कहा ...

sonal ने कहा…

इतना दर्द मत भरा करो रचनाओं में

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') ने कहा…

क्या खूब बिम्ब प्रयोग.... वाह!
बहुत सुंदर रचना...
सादर।

मेरा मन पंछी सा ने कहा…

क्या कहने??
दर्दभरी रचना पर लाजवाब ....

बेनामी ने कहा…

सुभानाल्लाह.....लाजवाब कर दिया इस पोस्ट ने।

Saras ने कहा…

.....दिलको छू गयी ...यह अबोध सी प्रस्तुति ...बहुत सुन्दर दिलीपजी !

रश्मि प्रभा... ने कहा…

excellent

एक टिप्पणी भेजें