ये नया साल भी थोड़ा सा, पुराना निकले...

Author: दिलीप /

ज़रा सी जिंदगी, जीने का बहाना निकले...
ये नया साल भी थोड़ा सा, पुराना निकले...

ज़रा सा प्यार वो करें, तो बहुत सा तडपे...
ये प्यार का ज़रा उल्टा सा, फसाना निकले....

सज़ा हो लब पे तुम्हारे, तुम्हारी चाह बिना..
कलम से कोई लाजवाब, तराना निकले...

कोई ग़रीब गर यूँही, पड़ा डब्बा खोले...
तो बम नही, वहाँ दो वक़्त का खाना निकले...

जिसे कुरेदते रहे तो लब से उफ़ ना कहें...
ये दिल का जख्म, अब ज़रा सा पुराना निकले...

मेरे बालों की सफेदी, ये उसे बोझ लगे...
मेरा सूरज कभी इतना न सयाना निकले...

सहेंगे कब तलक ही राज यहाँ, अंधों का...
इस खड़ी भीड़ से इस बार तो काना निकले...

अभी तो और तजुर्बा मुझे होना है बचा...
अबके दुश्मन मेरा सारा ही ज़माना निकले...

के तीन रंग मे लिपटी हुई हो लाश 'ऐ दिल'...
कभी यूँ धूम से अपना भी जनाज़ा निकले..

बताओ न कि नये साल मे नया क्या है...

Author: दिलीप /

 
ये इन झूठी बधाइयों का सिलसिला क्या है...
बताओ न कि नये साल मे नया क्या है...

कहाँ बदल रही तकदीर झोपड़ों की कभी...
माँ का दिल भूख की किल्कारियों से रोएगा...
कहीं महलों मे हो बेचैन रात जागेगी..
कहीं दिन भूख से फुटपाथ पर ही सोएगा...

फिर इन चेहरों की चमक का ये माजरा क्या है...
बताओ न कि नये साल मे नया क्या है...

समाज मे जो जी रहे यहाँ कीड़ों की तरह...
कहाँ उनको कोई सीने से जा लगाएगा...
झगड़ झगड़ के काँच से वो झुलस जाएँगे...
कोई नेता नया सा बल्ब दिखा जाएगा...

उनकी आँखों मे बस उम्मीद के सिवा क्या है...
बताओ न कि नये साल मे नया क्या है...

क्या कोई मुल्क किसी मुल्क को न जीतेगा...
क्या कोई बम किसी के लाल को न छीनेगा...
सुलग के राख हुई मजहबों के शोलो से...
किसी बस्ती में कटे जिस्म को न बीनेगा...

इन सबके सिवा नया सा वाक़या क्या है...
बताओ न कि नये साल मे नया क्या है...

रोशनी कौन अंधेरो से जीत जाएगी...
१२ महीनो की चाल कौन बदल जाएगी...
ये मेरा मुल्क है बरसों से क़ैद रातों का...
इसकी किस्मत की रात कौन सा ढल जाएगी...

कहाँ छिपा के हालात-ए-वादियाँ क्या है...
बताओ न कि नये साल मे नया क्या है...

चलो छोड़ूं मैं सारी बात अपनी बात करूँ...
मेरे लिए तो नया साल नया ही होगा...
मेरी रातों मे आसमान रहेगा खाली...
के मेरा चाँद कहीं और चमकता होगा...

मुझे मालूम है इस साल बदलना क्या है...
मुझे पता है नये साल मे नया क्या है...