अब ये खिड़कियाँ बंद रहती हैं....

Author: दिलीप /


अब ये खिड़कियाँ बंद रहती हैं....
पहले बारिश की छीटें खटखटाती...
तो हवा खोल दिया करती थी खिड़कियाँ...
सब चाल थी तुम्हें खिड़की तक लाने की....
तुम्हारी छुवन घोल के ले जाती थी संग संग....
अब मंज़र बदल गया है....
हवा को डाँट देता हूँ...
वरना बारिश की छींटों के संग संग....
कुछ छीटें तुम्हारी भी जाती हैं....
पूरा कमरा भीग जाता है और संग संग आँखें भी....
बस इसीलिए
अब ये खिड़कियाँ बंद ही रहती हैं....

बादल बहुत बरसा उस दिन...

Author: दिलीप /


बादल बहुत बरसा उस दिन...
आम की इक डाल से अटकी चप्पल...
गुमसुम बारिश में भीगी भीगी...
तन्हा आँखों से कुछ तलाशती...
कुछ दोस्त थे इसके...
एक नन्हा पाँव था...
कुछ गुदगुदाती उंगलियाँ....
जो हमेशा इसे साथ मे लिए...
धूप से रात तक जाने वाली सड़क घुमा देते....
एक हथेली भी थी....
जो अक्सर इसे गोद में लेकर...
उम्मीद की गोद मे देकर...
आम की डाली से कैच कैच खेलती...
अब बस आम की डाली और ये चप्पल है...
वो हाथ, उंगलियाँ, पाँव सब बाढ़ में डूब गये...
उम्मीद अभी भी दूर कहीं पर डूब रही थी....
जाने फिर वो बारिश थी या बस आँसू थे...
पर बादल बहुत बरसा उस दिन...

हम मोहब्बत का छप्पर उठाते रहे...

Author: दिलीप /


वो दीवार हरदम ही ढाते रहे...
हम मोहब्बत का छप्पर उठाते रहे....

जब वो कह के गये थे, मिलेंगे नहीं...
फिर भला क्यूँ वो ख्वाबों में आते रहे...

एक रिश्ते की यूँ भी कहानी रही...
वो निभा न सके, हम निभाते रहे...

याद पी जब भी मैने तो कड़वी लगी...
थोड़ा आँखों का पानी मिलाते रहे...

अनसुनी कर गये पेड़ की सिसकियाँ...
वो दो नामों में मेरा मिटाते रहे...

है अजब मेरी नज़मों का देखो असर...
हम सिसकते रहे और वो गाते रहे...

हमको यादों मे अपनी किया दफ़्न पर...
ज़िक्र मेरा निगाहों मे लाते रहे...

चाँद होता रहा राख, जलता रहा...
बेख़बर थे वो परदा हटाते रहे...

याद की आँच बढ़ाने की ज़रूरत क्या है...

Author: दिलीप /


याद की आँच बढ़ाने की ज़रूरत क्या है...
ये भीगा खत यूँ जलाने की ज़रूरत क्या है...

आना जाना तो बदस्तूर लगा रहता है...
फिर भला दिल को लगाने की ज़रूरत क्या है...

सामने आँख के जब ख्वाब जी रहा हो कोई....
तो मुई आँख सुलाने की ज़रूरत क्या है...

वो तो जब तक भी रहा, मेरा एक हिस्सा था...
ऐसे साथी को भुलाने की ज़रूरत क्या है...

भरी महफ़िल में जीती जागती ग़ज़ल हो कोई...
तो वहाँ नज़्म सुनाने की ज़रूरत क्या है....

जिसने इक बार कभी तेरा हुस्न चखा हो...
उसे कुछ और अब खाने की ज़रूरत क्या है...

खून की जितनी सियासत हो करो, उसमें मगर....
खुदा को बेवजह लाने की ज़रूरत क्या है..

धुआँ उठता है थोड़ी दूर पर, क्या जला होगा...

Author: दिलीप /


धुआँ उठता है थोड़ी दूर पर, क्या जला होगा...
कोई इंसान, कोई घर या फिर बचपन जला होगा...

फटे आँचल को ठंडी राख का तोहफा मिला है आज...
ज़मीं को गोद में इंसान रखना अब ख़ला होगा...

अंधेरा आज फिर बुझते हुए चाँदों से रोशन है...
कहीं दिन जल गया होगा, कोई सूरज ढला होगा...

मुझे डस कर कहीं पर छिप गया है आज फिर इक दिन...
कहाँ मुझको खबर थी, आस्तीनों में पला होगा...

ये सूखा एक मौसम फिर छलेगा कुछ उमीदों को...
किसी रस्सी के फंदे में फँसा कोई गला होगा...

कहीं पर भूख ने दम तोड़ कर शायद खुशी दी है...
कहीं पर अब्र पत्थर का कोई शायद गला होगा...

कलम ने बोझ से थककर अभी इक नज़्म फेंकी है...
किसी इक शाख पर यादों की इक आँसू फला होगा...

काग़ज़ों में आज कुछ नमी सी है...

Author: दिलीप /


ज़िंदगी अब भी उस किताब में मिलती है मुझे...
थोड़ी सूखी हुई, थोड़ी सी महकती सी है...

छुओ किताब तो इक नब्ज़ का एहसास मिले...
वो कली दफ़्न सही, फिर भी धड़कती सी है...

कभी कभी जो रिवाजों की भीड़ में हांफा...
उसी को चूम कर थोड़ी सी ज़िंदगी ली है...

जब भी खोलो किताब लफ्ज़ शायरी सी कहें...
तुमने बेजान से लफ़्ज़ों को मौसिकी दी है...

हमको टूटी मिली इक पंखुड़ी, ये ज़िंदगी की...
हो न हो, तुमने मेरी याद में कमी की है...

मुझे यकीन है कल रात ज़िंदगी रोई...
तभी तो काग़ज़ों में आज कुछ नमी सी है...

मेरा कुछ दर्द, मेरे शेर सहा करते हैं...

Author: दिलीप /


आसमाँ में रोज़ जश्न हुआ करते हैं...
आँच सूरज की और चाँद पका करते हैं...

मैं तन्हा बैठ के साहिल पे समझ पाया हूँ..
के समंदर में कुछ आँसू भी बहा करते हैं...

कभी अमराइयाँ रहती थी दरख्तो पे यहाँ...
अब तो मुर्दा कई किसान रहा करते हैं...

कोई तितली, कोई कली है, कोख में मारी...
यहाँ पे ख्वाब भी नालों में बहा करते हैं...

पंख कुतरे, चोंच टूटी, है चमकती चिड़िया...
इसी को लोग क्या सोने की कहा करते हैं...

किसी चूल्‍हे में, या भट्टी में सुलगता बचपन...
घरोंदे रेत के बस्ती में ढहा करते हैं...

उस गली से गुज़रती नहीं कोई लड़की...
सुना है उस गली मे मर्द रहा करते हैं...

मेरा कुछ बोझ, मेरी नज़्म बाँट लेती है..
मेरा कुछ दर्द, मेरे शेर सहा करते हैं...

कल कुछ लोग कह रहे थे...

Author: दिलीप /


कल कुछ लोग कह रहे थे..
कि अब तुम मेरी नहीं हो...
क्यूँ..कुछ बदल गया है क्या...
ज़ुल्फो की उस छाँव के कुछ तिनके ही तो टूटे होंगे...
कुछ बारिश की बूँदों से ऊपर ऊपर गीले ही तो हुए होंगे...
वक़्त की धूप ने उन्हे कुछ कड़ा ही तो कर दिया होगा...
पर चाँद देखने को, वो बादल हथेलियों से हटाने का एहसास...
लट भूल गयी होगी क्या...
चेहरे पर कुछ झुर्रियाँ हो शायद अब...
शायद थोड़ी शिकन किसी ने खींच दी हो माथे पर...
आँखों के नीचे कुछ अंधियारा भी हो सकता है...
पर उन निगाहों के दिए मे जलता मेरा नाम...
मिटा तो नहीं होगा...
थोड़ा और भर गया हो शायद बदन तुम्हारा...
शायद अब दुपट्टे की जगह साड़ी का पल्लू होता हो...
शायद कुछ रंग बिरगी चूड़ियों ने बाँध लिया हो तुमको...
पर वो तुम्हारा काँधे का तिल, अब भी काँधे पर ही होगा न...
कुछ तो कहता ही होगा...
चादर पर सिलवट हो चाहे, रात हो ज़रा शरमाई सी...
पर तकिये पर अब भी शायद...
कभी कभी इक बूँद गिरा करती होगी...
यादें भले छिपा दी हों, पर ज़िंदा होंगी...
नहीं लकीरों मे तो क्या, किसी पुराने छल्ले में..
लटका के रखा होगा मुझको...
बड़े नादान हैं वो जो कहते हैं...
कि अब तुम मेरी नहीं हो...

कुछ रिश्ते कभी नहीं मिटते...

Author: दिलीप /


 रिश्ते इतनी आसानी से मिटते हैं क्या...
एक वक़्त था..
रिश्तें हथेली की धीमी आँच पर..
काग़ज़ रखकर पकाए जाते थे...
वक़्त लगता था पकने में..
काग़ज़ों पर दिल की बात लिखते थे...
और किताबों में धीरे से रखकर सरका देते थे...
जैसे चाँद रख दे कोई बादलों में..
और धीरे से खिसका कर सुबह को दे आए...
मुद्दतो बातें भी नहीं होती थी...
बस कुछ खुश्बुएं होती थी..
जिन्हे पिन कर लेता था इंसान कुछ ज़हेन में..
कुछ काग़ज़ पर रखे लफ़्ज़ों में...
जब वक़्त आता था रिश्तों को मिटाने का...
तो जलाना पड़ता था, दिल भी, खत भी...
जैसे सुबह के माथे पर...
सूरज रख दिया हो झुलसाने के लिए...
अब वक़्त बदल गया है...
अब वो उंगलियों की खुश्बू नहीं आती...
खत की जगह ईमेल आते हैं...
रखे रहते हैं इन्बौक्स में...
जब रिश्ते मिटाने होते हैं तो एक क्लिक होता है...
रिश्ता डिलीट...
पर कुछ रिश्ते अब भी ट्रैश और रीसाइकल बिन में...
पड़े रहते हैं बरसों तक...
कुछ रिश्ते न तब जल पाते थे...
न अब डिलीट हो पाते हैं...
जिस्म मिटते हैं रूह मिटती हैं...
पर कुछ रिश्ते कभी नहीं मिटते...